Good Friday क्यों मनाया जाता हैं । 2023 में Good Friday कब हैं । गुड फ्राइडे बनाने के पीछे का इतिहास(History) क्या हैं । Why do we celebrate Good Friday
आज के इस पोस्ट में हम आपको गुड फ्राइडे (Good Friday)से जुड़े इतिहास(History) बताने जा रहे हैं और यह क्यों मनाया जाता है ये सारी बातें हम आपको इस पोस्ट में पता चलने वाली हैं। ईसा मसीह से जुड़ी कुछ किताबो के बारे में भी h आपको बताएंगे।
- Good Friday ( गुड फ्राइडे) क्या हैं?
गुड फ्राइडे (Good Friday)ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक त्यौहार है । गुड फ्राइडे को लोग अलग अलग नाम से जानते हैं जैसे ब्लैक फ्राईडे ,होलीडे और ग्रेट डे आदि।
गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लिए खास पर्व होता है । इस दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं इस दिन लोग यीशु के दिखाए गए शांति और प्रेम के मार्ग पर चलने का वचन भी लेते हैं और कभी किसी के बारे में बुरा ना बोलने और करने का वचन लेते हैं।
इसे भी पढ़े - ईसा मसीह के जीवन जुड़ी कुछ अदभुत बाते
2023 में Good Friday ( गुड फ्राइडे) कब हैं:- 2023 में गुड फ्राइडे को 7 अप्रैल को मनाया जाएगा।
- क्या Good Friday (गुड फ्राइडे) खुसियो को त्यौहार हैं?
बहुत से लोगों को गुड फ्राइडे का नाम सुनने से लगता है कि यह खुशियों का त्यौहार है जिसे लोग जशन की तरह मनाते होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है गुड फ्राइडे को शोक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
- History (इतिहास) of good Friday? क्या हैं गुड फ्राइडे का इतिहास?
क्यों मनाया जाता हैं good Friday ( गुड फ्राइडे) ?
ऐसा कहा जाता है कि यहूदियों ने ईसा मसीह को न केवल शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी बलिक उन्हें क्रूस पर लटका दिया । जिसके कारण प्रभु ईसा मसीह को अपना देह त्याग करना पड़ा था। जिस दिन ईसा मसीह को क्रूस पर लटकाया गया था उस दिन शुक्रवार(Friday) था। इसलिए शुक्रवार (Friday)को ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं।
गुड फ्राइडे के लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश नहीं देते हैं क्योंकि इस दिन ईसा मसीह को क्रूस पर लटका दिया गया था जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अपना देह त्याग करना पड़ा था । यह एक शोक पर्व के रूप में ही मनाया जाता हैं।
0 Comments
I you have any problem regarding this information please ask in comment section.